नागपंचमी के पावन पर्व पर दंगल हुआ संपन्न
विजई हनुमान मंदिर प्रांगण में होने वाले दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम

हैदरगढ़ बाराबंकी- आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को नाग पंचमी के अवसर पर हमेशा से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस बार विजय में मंदिर हैदरगढ़ में दंगल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की पहलवान अपना अपना प्रदर्शन दिखाएं पहलवानों के नाम राजबहादुर और अर्जुन संजय और संतलाल की कुश्ती हुई।
जिसमें विजई संतलाल हुए राहुल राजू की कुश्ती हुई जो की बराबर हुई अरशद फैसल की कुश्ती हुई जिसमें अरशद जीते किसान अभिषेक की कुर्सी हुई जिसमें इशांत जीते आमिर साहिल की कुश्ती हुई इसमें समीर जीत अनस अरशद की कुश्ती हुई अनस जीते आलोक अभिषेक की कुर्सी हुई आलोक जीते रवि अभिषेक की कुश्ती हुई जिसमें रवि जीते इस तरह तमाम कुश्ती हुई कोई जीता कोई हारा कुश्ती आयोजन पप्पू सिद्दीकी गुल्लू टंडन सदन तिवारी रामस्वरूप दास अविनाश मिश्रा राजाराम यादव विवेक मिश्रा मुंडन पहलवान राम सुमिरन वैश्य रज्जू शुक्ला पेचरुआ दुर्गेश वैश्य श्यामू यादव छोटू राइन अर्पित यादव हर्षित यादव आयुष यादव आदि लोग थे